featured क्राइम अलर्ट दुनिया

Firing In America: दो दिनों के भीतर कैलिफोर्निया में फायरिंग की तीसरी घटना, 7 लोगों की मौत

police tape Firing In America: दो दिनों के भीतर कैलिफोर्निया में फायरिंग की तीसरी घटना, 7 लोगों की मौत

Firing In America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें :-

National Child Award: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

सैन मेंटो स्थित पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से 30 मील दक्षिण में हॉफ मून बे के पास स्थित हाईवे पर शूटिंग हुई थी। सैन मेंटो पुलिस ने बताया कि ये पीड़ित दो अलग-अलग जगहों से मिले हैं।

कैलिफोर्निया में दो दिनों के भीतर तीसरी घटना
कैलिफोर्निया में दो दिनों के भीतर हुई यह तीसरी घटना है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले 22 जनवरी को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के मोंटेरे पार्क में चीनी नए साल के सेलिब्रेशन में हुई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

आयोवा में हुई फायरिंग
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के आयोवा में डेस मोइनेस शहर के एक स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 टीचर गंभीर रूप से घायल है। डेस मोइनेस पुलिस ने दोनों मौत की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, घायल टीचर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

Related posts

योगी का CM आवास में हुआ गृह प्रवेश, अब 5 कालिदास है नया ठिकाना

shipra saxena

जयराम ठाकुर ने अपने मंत्रीमंडल के साथ ली हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ

Rani Naqvi

केंद्र सरकार ने दी सफाई, कहा ‘रिजर्व बैंक’ से नहीं मांगी 3.6 लाख करोड़ की रकम

mahesh yadav