बीती रात अमेरिका के अलबामा राज्य के मोंटगोमरी शहर में एक फिलिंग स्टेशन पर अचानक गोली चल गई। इस घटना में 25 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान महखली अखिल साई के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें :-
अखिल साई भारत के तेलंगाना राज्य के मधीरा शहर का रहने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिंग स्टेशन पर एक शख्स से गलती से मिसफायर हो गया और गोली सीधे अखिल साई के सिर में लगी। अखिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अखिल साई के शव को भारत लाने का सरकार से लगाई गुहार
अखिल साई के माता-पिता ने बताया कि अखिल दिसंबर, 2021 में मोंटगोमरी शहर के ऑर्बन विश्वविद्यालय में एमएस कोर्स के लिए गया था। वहीं अब उसके माता-पिता ने तेलंगाना सरकार और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
हत्या के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि खम्मम जिले के मधीरा कस्बे के रहने वाले अखिल साई की मौत पर अमेरिका पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 23 वर्षीय रवि तेजा गोली के रूप में हुई है।