featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.49 करोड़

India Corona cases last 24 hours World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.49 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.49 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.7 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.88 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,703,865 मामले सामने आ चुके हैं वही 741,231 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,215,653 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 606,679, भारत में 455,653, मैक्सिको में 286,888, पेरू में 200,118, रूस में 229,672, इंडोनेशिया में 143,235, यूके में 140,462, इटली में 131,954, कोलंबिया में 127,159, ईरान में 125,716, फ्रांस में 118,530 और अर्जेंटीना में 115,889 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

मेघालय से पूरी तरह हटाया गया अफस्पा, अरुणाचल के कुछ हिस्सों से हटा

lucknow bureua

लद्दाख सीमा पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी है

Rani Naqvi