Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

यूपी में एक पाली में कक्षाएं चलाने का निर्देश, समय में हुआ बदलाव

899d3f4e 6908 46ff bee2 49bdfa7ee36f यूपी में एक पाली में कक्षाएं चलाने का निर्देश, समय में हुआ बदलाव

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान देश में सब कुछ पीछे छूट गया है। कोरोना की वजह से देश की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ कामगाज पर भी असर पड़ा है। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों और काॅलेजों को बंद करने का निर्देश दिया था। हालांकि अब नए साल आते ही कोरोना से हालात कुछ सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच योगी सरकार की तरफ से स्कूल खोले जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। योगी सरकार ने कक्षा 9 से लेकर 12 तक के सभी काॅलेजों को खोलने का निर्देश दिया है। अब कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल एक पाली में ही खुलेंगे। निर्देश के अनुसार सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे।

अभिभावकों की सहमति पर कोरोना जांच कराने के निर्देश-

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पीछे छूटी पढ़ाई को पूरा करने का समय आ गया है। अब पहले की तरह की बच्चे काॅलेज जा सकेंगे। योगी सरकार ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूल एक ही पाली में खुलेंगे। इसके साथ ही बढ़ती ठंड के बीच यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया है। अब सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे। साथ ही यूपी सरकार ने स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच अभिभावकों की सहमति पर ही कराने के निर्देश दिए हैं। कुछ समय पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने शीत लहर और कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक ही पाली में स्कूल चलाने को लेकर सुझाव मांगे थे।

27742945 bada 404e 88c9 06da5d549ef8 यूपी में एक पाली में कक्षाएं चलाने का निर्देश, समय में हुआ बदलाव

विशेष सचिव ने सभी विद्यालयों को एक पाली में ही खोलने की बात कही-

इसके बाद में शासन ने भी आलाधिकारों के साथ बैठक कर इस बात पर विचार करते हुए स्कूलों को एक ही पाली में चलाने के लिए सुझाव मांगे। इसके बाद विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने जिलों के सभी डीएम व डीआइओएस सहित अन्य अधिकारियों से सभी विद्यालयों को एक पाली में ही खोलने की बात कही है।

Related posts

दिल्ली: क्या बच पाएगी बवाना सीट पर सीएम केजरीवाल की साख ?

Pradeep sharma

बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार ने खोया आपा

Rani Naqvi

फतेहपुर एसपी ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, खबर पढ़कर आप भी करेंगे सम्‍मान

Shailendra Singh