Breaking News featured देश

INS विराट का इस्तेमाल छुट्टियों के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक उद्दश्य के लिए किया था: कांग्रेस

congress manifesto INS विराट का इस्तेमाल छुट्टियों के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक उद्दश्य के लिए किया था: कांग्रेस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर नौसेना के विमान वाहक पोत INS विराट पर छुट्टियां मनाने वाले बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी का खुलकर बचाव किया है।
पार्टी ने साफ किया कि राजीव गांधी ने INS विराट का इस्तेमाल छुट्टियों के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक उद्देश्य के लिए किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता पर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर उन्हें घेरा और कहा कि पीएम मोदी को राफेल पर भी बात करनी चाहिए।
कांग्रेस ने खुलकर किया बचाव
मोदी के आरोप से लाल कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर PM मोदी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनकी घबराहट को दिखाता है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ’30 साल बाद मृत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में टिप्पणी की जा रही है।’ विराट पर छुट्टी मनाने के पीएम मोदी के आरोपों पर सिंघवी ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर सिर्फ ऑफिशल ट्रिप होती है। एक सिटिंग प्रधानमंत्री वहां जाते हैं। उनके साथ जो जाता है, उसकी सूची होती है।’
राहुल ने पीएम मोदी को घेरा
अपने पिता राजीव गांधी पर दिए पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, ‘आपको राजीव गांधी की बात करनी है कीजिए, मेरी करनी है कीजिए…दिल खोलकर कीजिए लेकिन जनता को यह भी तो समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया और क्या नहीं किया।’
कांग्रेस ने कहा-मोदी के पास बताने को कुछ नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी पूर्व पीएम का खुलकर बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मोदी, राजीव गांधी पर हमला कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए उनकी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) विनोद पसरीचा ने टीवी चैनलों से कहा है कि यह झूठ है। राजीव गांधी एक आधिकारिक यात्रा पर थे। यह छुट्टी नहीं थी। तथ्य मोदी के लिए मायने नहीं रखते।’
‘विफलताओं पर वोट मांग रहे हैं मोदी’
खेड़ा ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी ‘विफलताओं’ पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, बेरोजगारी एवं राफेल विमान सौदा जैसे मुद्दे मोदी के लिए चर्चा का विषय नहीं हैं। खेड़ा ने कहा, ‘मोदी से इस सब के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि राफेल से जुड़े दस्तावेज चोरी हो गए हैं। मोदी इसके लिए भी राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा सकते है। या भगोड़े अपराधियों के लिए भी, जो एक लाख करोड़ रुपये के साथ भाग गए हैं।’

Related posts

पंचकूला हिंसा के आरोपी पवन कुमार इंसा को कोर्ट में किया जाएगा पेश

Rani Naqvi

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 337 हुई, 64 लोगों की मौत

Shubham Gupta

Monkeypox Alert In Agra: आगरा में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट , जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Rahul