September 30, 2023 2:48 pm
featured यूपी

प्रयागराज: 2025 तक बनकर तैयार होगी… इनर रिंग रोड, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: 2025 तक बन के तैयार होगा इनर रिंग रोड, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: बनने वाले इनर रिंग रोड के निर्माण के सम्बंध मेें मण्डलायुक्त संजय गोयल गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रिंग रोड के प्रथम फेज में रीवा रोड़ से सहसों तक बनने वाले सड़क के निर्माण कार्य को महाकुम्भ-2025 को लक्ष्य में रखते हुए पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

दो फेज में होगा रिंग रोड का निर्माण

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रयागराज के परियोजना निदेशक ए0के0 राय ने बताया कि रिंग रोड़ का निर्माण दो फेज में कराया जायेगा l उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहले फेज में रीवा रोड़ से सहसों तक तथा दूसरे फेज में रीवा रोड़ से कौड़िहार के कसारी गांव तक रिंग रोड़ का निर्माण कराया जायेगा।

65 किलोमीटर की लंबाई में बनेगी इनर रिंग रोड

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रयागराज परियोजना निदेशक एके राय ने बताया कि शहर के अंदर बनने वाले इस इनर रिंग रोड़ की कूल लम्बाई 65.66 किमी0 होगी l जिसकी कुल लागत 7030 करोड़ रूपये होगी l

3 पुल और 6 रेलवे ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

करीब 65 किलोमीटर के बनने वाले इस इनर रिंग रोड़ के निर्माण के दौरान 3 पुल और 6 रेलवे ओवर ब्रिज का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिसमें दो पुल गंगा नदी पर एवं एक पुल यमुना नदी पर बनाया जाएगा l जिसके लिए मण्डलायुक्त ने भूमि अधिग्रहण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने और रेलवे, पीडब्लूडी विभागों से समय से कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया l

इस अवसर पर अपर आयुक्त, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रयागराज के परियोजना निदेशक एके राय, पीडब्लूडी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला

Ankit Tripathi

जनधन के नाम पर की 70 हजार ठगी

Breaking News

जानिए: इस बार की मौनी अमावस्या के योग में क्या है खास, इससे पहले कब पड़े थे ऐसे योग

Rani Naqvi