बिज़नेस वीडियो

इन्फोसिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये पांच करोड़ शेयर आवंटित करेंगी

Infosys group company launched data mail in Indian languages इन्फोसिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये पांच करोड़ शेयर आवंटित करेंगी

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कर्मचारियों के लिये ‘विस्तारित स्टॉक स्वामित्व कार्यक्रम 2019’ को मंजूरी दी है। इसके तहत कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहित करने के लिये पांच करोड़ शेयरों का आवंटन किया जायेगा। शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में इन्फोसिस ने कहा कि उसका ताजा शेयर आवंटन कार्यक्रम ‘2019 प्लान’कंपनी के 2015 के कार्यक्रम से अलग है। तब शेयरों का आवंटन समय के आधार पर किया गया था जबकि 2019 की योजना में शेयर आवंटन पूरी सख्ती के साथ प्रदर्शन के आधार पर होगा। इस लिहाज से यह प्रस्तावित किया जाता है कि 2019 योजना के तहत कंपनी के अधिकतम पांच करोड़ शेयरों का आवंटन किया जायेगा। यह संख्या कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 1.15 प्रतिशत के करीब होगी। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि 2019 की योजना शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के दिन से प्रभावी होगी। इन्फोसिस ने अप्रैल में कहा था कि वह अपने कर्मचारियों के लिये एक प्रोत्साहन योजना लेकर आयेगी। कंपनी कर्मचारियों को नई प्रौद्योगिकी पर काम करने के अवसर देने वाली परियोजनाओं पर नये सिरे से तैनात करेगी।

Related posts

‘ए दिल है मुश्किल’ का टीजर हुआ लॉच, रणबीर और एश्वर्या रोमांस करते नजर आए

shipra saxena

तेजी से पटरी पर आ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था, अगस्त 2021 में 11.9 फ़ीसदी बढ़ा औद्योगिक उत्पादन

Neetu Rajbhar

जेटली: असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रीत करें वित्तीय संस्थान

Srishti vishwakarma