बिज़नेस वायरल

जानकारी: दुनिया की चौथी सबसे तेज विस्तार वाली लक्जरी कंपनी बनी टाइटन

titan watch जानकारी: दुनिया की चौथी सबसे तेज विस्तार वाली लक्जरी कंपनी बनी टाइटन

नई दिल्ली। टाइटन दुनिया की सबसे तेजी से विस्तार करने वाली चौथी लक्जरी कंपनी बन गई है। घड़ी और आभूषण बनाने वाली इस कंपनी का साल 2014-15 से 2016-17 के बीच औसतन 19.7 फीसद विकास हुआ। टाटा समूह और सरकारी कंपनी तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टिडको) की साझेदारी वाली कंपनी टाइटन को टॉप 100 ग्लोबल लक्जरी कंपनियों की सूची में 27वां रैंक मिला है।
डेलॉय द्वारा तैयार की गई सूची में टॉप 100 में भारत की चार और कंपनियों को जगह मिली है। सूची में कल्याण ज्वेलर्स को 35वां, पीसी ज्वेलर को 40वां, जोयालुक्कास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 47वां और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी को 87वीं रैंक मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-17 में टाइटन कंपनी की बिक्री 23.6 फीसद बढ़ी। नए स्टोरों, नए ब्रांड की लांचिंग, ऑनलाइन बिक्री का बेहतर परफॉर्मेंस जैसी वजहों से कंपनी की रिटेल बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
टॉप 100 लक्जरी कंपनियों ने 2016-17 में कुल 247 अरब डॉलर (17.15 लाख करोड़ रुपये) की कमाई की। 76 फीसद कंपनियों ने लक्जरी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की। इनमें से करीब आधी कंपनियों की बिक्री दहाई अंकों में बढ़ी। डेलॉय इंडिया के पार्टनर अनिल तलरेजा के मुताबिक बड़े महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में भी तेजी से बाजार बढ़ने के कारण भारत में लक्जरी बिक्री में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें एक ऐसे ग्राहक वर्ग के उभरने की भी भूमिका रही जो अभी अमीरों में शामिल तो नहीं हुए हैं, लेकिन जिनकी कमाई काफी अधिक है।

Related posts

रिलायंस जिओ खरीदेगा अनिल अंबानी के आर-कॉम की परिसंपत्तियां

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों में 5वें दिन भी गिरावट, सिर्फ पेट्रोल के दाम सस्ते

Rani Naqvi

राखी सावंत ने ‘ड्रीम में एंट्री’ सक्सेस पार्टी में दिखाई अपने पति की तस्वीर!

Rahul