नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर में जनवरी माह में गिरावट देखने को मिली है। यह दिसंबर माह की 5.21 से घटकर 5.07 प्रतिशत पर आ गई है। वाणिज्य मंत्रालय के बीते सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में सब्जियों, फलों और ईंधन की कीमतों में गिरावट आई हैं। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जनवरी में 5.07 प्रतिशत रही है जो पिछले साल इसी दौरान 3.17 प्रतिशत थी।

बता दें कि उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जनवरी में 4.70 रही है । दिसंबर में यह 4.96 प्रतिशत थी वहीं पिछले साल जनवरी में 0.61 थी। सब्जियों की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है| दिसंबर माह में यह 29.13 प्रतिशत थी जो जनवरी में घटकर 26.97 प्रतिशत रह गई है। फलों में जनवरी में महंगाई 6.24 प्रतिशत और उससे पिछले माह 6.63 प्रतिशत थी। ईंधन की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है। दिसंबर माह में ईंधन में 7.90 प्रतिशत रहने के बाद जनवरी में दर 7.33 प्रतिशत पर आ गई है।