Breaking News featured देश

उरी और नौगाम में हुई घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर और सेना का 1 जवान शहीद

infiltration उरी और नौगाम में हुई घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर और सेना का 1 जवान शहीद

नई दिल्ली। आज तड़के ही कश्मीर घाटी के उरी और नौगाम इलाके में पाकिस्तान की ओर से ताजा घुसपैठ की कोशिश हुई है। जिसको सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों में दो को मार गिराया भी है। आतंकियों के साथ हुई इस ताजा मुढ़भेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं LoC से सटे उरी सेक्टर में भी घुसपैठ करने की कोशिश की गई है। जिसका सेना की ओर से करारा जबाब दिया गया है। आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में यहां पर सेना के दो जवान जख्मी हुए हैं।

infiltration उरी और नौगाम में हुई घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर और सेना का 1 जवान शहीद

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी फिलहाल गोलीबारी दोनों तरफ से जारी है। इसके पहले बीते मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जिसको सेना की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया था। उस दौरान भी सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गये आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये थे। पाकिस्तानी सीमा से सटे उरी और नौगाम सेक्टर में आज तड़के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसमें सेना की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

इसके पहले आतंकियों को बुधवार को सर्च करने के दौरान आतंकियों से क्रॉस फायरिंग में 1 पत्थरबाज की मौत के बाद सोपिंया में हिंसा भड़क गई थी। जिसका फायदा उठाकर आतंकी भागने में फरार हो गये थे। इसके बाद भीड़ ने सेना का वाहन पलट दिया था जिसमें सवार 12 सीआरपीएफ के जवान जख्मी भी हुए थे। तब से सेना लगातार सीमा पर चौकसी बनाए हुए थी।

Related posts

पंजाबी गायक परमिश को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: भारी बारिश और बाढ़ के कहर के बाद महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत, परेशान हुए लोग

Saurabh

सीएम रावत ने लिया हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ निकाह‘‘ का मुहूर्त शॉट

Rani Naqvi