सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेफड़ों में हुआ इंफेक्शन, अब दिल्ली एम्स में होगा इलाज

उत्तराखंड। कोरोना ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना धीरे-धीरे अपना प्रसार करने पर है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना की चपेट में आने से ना जाने कितने परिवार उजड़ गए। इसके साथ ही कई नेता भी कोरोना की चपेट में आए गए। जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जिंदगी से अलविदा कह दिया। इसी बीच उत्तरखंड से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा गया है। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ए़म्स में लाया जाएगा। डॉक्टर एनएस बिष्ट के मुताबिक, रावत के फेफड़ों में इंफेक्शन है। सीएम रावत 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो होम आइसोलेशन में थे।
18 दिसंबर को सीएम हुए थे कोरोना पॉजिटिव-
बता दें कि कोरोना महामारी ने अमीर से लेकर गरीब तक किसी को नहीं बख्शा है। कोरोना महामारी की चपेट में जा भी व्यक्ति आया उसका पॉजिटिव मिला तय है। जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को सीएम रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। यही नहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वे वर्चुअल तौर पर शामिल हुये थे। सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रावत को शनिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्हें देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया। जांच रिपोर्ट में फेफड़ों मे हल्का इंफेक्शन पाया गया है जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराने का फैसला किया गया है। कोरोना की चपेट में आने से कोई से कोई भी नहीं बच पाया है।