featured खेल देश

INDvsWI: उमेश यादव ने 6 विकेट लेकर बनाया शानदार रिकार्ड

ुु INDvsWI: उमेश यादव ने 6 विकेट लेकर बनाया शानदार रिकार्ड

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान कोहली ने उमेश यादव और युवा शार्दुल के कंधो पर तेज़ गेंदबाज़ी का भार सौंपा. लेकिन शार्दुल के चोटिल होने के बाद अकेले दम पर उमेश ने पूरी जिम्मेदारी उठा ली.

ुु INDvsWI: उमेश यादव ने 6 विकेट लेकर बनाया शानदार रिकार्ड
उमेश यादव

 

उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

इस जिम्मेदारी के मिलते ही उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है. उमेश ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस टेस्ट में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस प्रदर्शन के साथ वो पिछले 5 सालों में भारत में एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनके अलावा पिछले 5 सालों में ऐसा सिर्फ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ही कर पाए हैं.

भारत के 14वें तेज़ गेंदबाज़ भी बने यादव

इसके साथ ही वो भारत के 14वें तेज़ गेंदबाज़ भी बन गए हैं जिन्होंने एक पारी में छह विकेट चटकाए हैं लेकिन सबसे अहम बात ये है कि भारत की सरज़मीं पर 1999 के बाद ये पहला मौका है जब किसी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने एक पारी में छह विकेट चटकाए हैं. इससे पहले जवागल श्रीनाथ ने साल 1999 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक पारी में छह विकेट चटकाए थे.

आपको बता दें कि विडींज टीम 311 रन पर ऑलआउट हो गई है। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी. दूसरे दिन की शुरुआत में ही उमेश यादव ने देवेन्द्र बिशु को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 98 रनों के स्कोर पर खेलने उतरे रोस्टन चेज ने अगले ओवर में अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.

उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया.

Related posts

अहमदाबाद में कोरोना कर्फ्यू के एलान से लोगों में खौफ, बाजारों में उमड़ी भीड़

Hemant Jaiman

युवती ने अपने ही परिजनों पर लगाया 50 हजार रुपये में बेचने का आरोप, यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Aman Sharma

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे बड़ी सौगात, रखेंगे स्मार्ट काशी की नींव

Hemant Jaiman