featured खेल

INDvSL 1st ODI: धवन की कप्तानी पारी, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से रौंदा

Cricket INDvSL 1st ODI: धवन की कप्तानी पारी, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से रौंदा

India vs Sri Lanka 1st ODI: मेहमान टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने इस लक्ष्‍य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई। शिखर धवन ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए नाबाद 86 रन बनाए।

मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने 95 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपने वन-डे करियर की 33वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही वन-डे क्रिकेट में धवन ने अपने 6000 रन भी पूरे किए। उनके अलावा बर्थडे ब्वॉय ईशान किशन ने भी अपने डेब्यू वन-डे में धमाकेदार प्रदर्शन किया।

ईशान किशान के नाम नया रिकॉर्ड

विकेट‍कीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन ने अपनी पारी में 42 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान वन-डे में डेब्यू पर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। ईशान ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। वहीं, मैच में ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाने के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 4.5 ओवर्स में भारत ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया था। अपनी पारी में पृथ्वी ने 24 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली।

इससे पहले मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया। उसने भारत के सामने जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने संयुक्त रूप से दो-दो विकेट लिए। वहीं, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाया।

Related posts

आंध्र को विशेष दर्जे की मांग को लेकर लोकसभा में शोरगुल

bharatkhabar

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज

mohini kushwaha

रूस ने किया कोरोना वेक्सीन बनाने का दावा, पुतिन ने कहा मेरी बेटी को भी दी गई डोज 

Rani Naqvi