Breaking News यूपी

आखिर क्यों मुआवजे की मांग उठा रहा उद्योग व्यापार मंडल

आखिर क्यों मुआवजे की मांग उठा रहा उद्योग व्यापार मंडल

लखनऊ: प्रदेशभर से व्यापारी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सारे जतन कर रहे हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से मुआवजा दिए जाने की मांग लगातार की जा रही है। लॉकडाउन की मार व्यापारियों ने झेली। इसीलिए अब ज्ञापन के माध्यम से मुआवजे की मांग की जा रही है।

कानून मंत्री बृजेश पाठक को सौंपा ज्ञापन

अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य शुक्रवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी जाएगी। प्रदेशभर के व्यापारी एकत्रित होकर इस विषय पर आवाज उठा रहे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार को लखनऊ से होगी।

सांसद, विधायक और मंत्री को ज्ञापन

राजधानी लखनऊ में नहीं प्रदेश के सभी जिलों में जो मुद्दा उठाया जाएगा। क्षेत्र में मौजूद जनप्रतिनिधि जिनमें सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हैं। उन्हें ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री तक पीड़ित व्यापारियों की आवाज पहुंचाने की कोशिश होगी। इसके साथ ही प्रशासनिक तबके पर भी जोर डाला जाएगा।

जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देने की तैयारी उद्योग व्यापार मंडल कर रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी भी लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है। जबकि अन्य जगहों पर सिर्फ नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉक डाउन ही लगाया गया है। धीरे-धीरे संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है, ऐसे में अब बाजार खुलने लगे हैं।

Related posts

शाहीन बाग में सीएए की वजह से बंद नोएडा-फरीदाबाद सड़क को कुछ देर के लिए खोला गया

Rani Naqvi

हरदोई- ग्राम प्रधान के भाई का गन्ने के खेत मे पड़ा मिला शव

Breaking News

फ़र्ज़ी वकील की भरी कोर्ट में युवक ने की पिटाई

Breaking News