Breaking News बिज़नेस भारत खबर विशेष

उद्योग मंत्री ने गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा एलान,6 हजार रेलवे स्टेशन छह से आठ महीनों में वाई-फाई से लैस होंगे
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है, ताकि भारत अपने उत्कृष्ट उत्पादों के लिए पहचाना जाए। स्वच्छ व सतत विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना हेतु इंजीनियरिंग सेवाएं विषय पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को आज नई दिल्ली में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को केवल तुलनात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक लागत का लाभ ही नहीं है, बल्कि देश को अपने उत्कृष्ट उत्पादों व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि व्यापार के विस्तार के लिए दो प्रकार की संभावनाएं हैं – पहली बड़े पैमाने पर निर्यात क्षमता तथा इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी को भारत लाने की असीम संभावनाएं।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि बजट 2019-20 में वित्त मंत्री ने भारत में ढांचागत संरचना के विस्तार के लिए रोडमैप दिया है और अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले 10-12 वर्षों के दौरान रेलवे के विस्तार और विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। यह विजन दिखाता है कि भारत अवसंरचना में बड़े पैमाने पर निवेश का गंतव्य स्थल बन गया है।
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सौर ऊर्जा उत्पादन में सबसे तेजी से उभरने वाला देश बन गया है। पिछले पांच वर्षों के दौरान सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 1200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एलईडी बल्व उपयोग के मामले में भारत सबसे देश बन गया है। गोयल ने इस वर्ष के बजट में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित छूट का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत दुपहिया, तिपहिया और चार पहिये वाले वाहनों के विनिर्माण में विश्व का अग्रणी देश बन जाएगा।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि एलपीजी सुविधा वाले घरों की संख्या दोगुनी हो गई है। बिजली और गैस आपूर्ति में आधुनिक प्रक्रिया अपनाने की जरूरत है, ताकि नागरिकों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके। गोयल ने सभी शहरी घरों को पाइप द्वारा रसोई गैस आपूर्ति के लिए एक राष्ट्रीय गैस ग्रिड बनाने की बात कही। इससे आपूर्ति की लागत में कमी आएगी।

Related posts

पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर हुई भारत और चीन के बीच झड़प

Samar Khan

चौथे चरण के रण में कौन भारी कौन हल्का !

piyush shukla

बीजेपी ने दिया नीतीश कुमार को समर्थन, एनडीए के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को चुना गया

piyush shukla