बिज़नेस

औद्योगिक उत्पादन दर में गिरावट

Industrial production

नई दिल्ली। देश में दिसंबर माह में औद्योगिक उत्पादन दर थोड़ी धीमी रही है और नवंबर माह के 8.4 से घटकर दिसंबर में 7.1 प्रतिशत पर आ गई है। नवंबर माह में उत्पादन दर पिछले 25 महीनों की उच्चतम रही थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन देश में चल रही आर्थिक गतिविधियों को कुछ हद तक दर्शाता है।

Industrial production
Industrial production

बता दें कि इसकी वृद्धि दर में सबसे ज्यादा हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र का रहता है जिसमें उत्पादन दर दिसंबर माह में 8.4 प्रतिशत रही जो नवंबर माह में 10.2 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा कैपिटल गुड्स आउटपुट दिसंबर में 16.4 (नवंबर में 9.8) प्रतिशत, उपभोक्ता टियूरेबल वस्तुओं का उत्पादन 0.9 (नवंबर 2.9 ) प्रतिशत, नॉन टियूरेबल वस्तुओं का उत्पादन 16.5 और खनन क्षेत्र उत्पान 1.2 प्रतिशत रहा।

Related posts

जीएसटी में रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करायें: मुख्य सचिव

Rani Naqvi

आर्थिक संकट से उबरने के लिए नोटों को छापने की कोई योजना नहीं- निर्मला सीतारमण

pratiyush chaubey

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के रेट

Rahul