featured राजस्थान राज्य

हत्याकांड की मास्टर माइंड इंद्रा का नया खुलासा, जिंदा है भंवरी देवी

bhanvri हत्याकांड की मास्टर माइंड इंद्रा का नया खुलासा, जिंदा है भंवरी देवी

जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित अपहरण और हत्याकांड भंवरी देवी मामले को लेकर उसकी मास्टर माइंड इंद्रा विश्नोई का कहना है कि भंवरी की हत्या नहीं की गई है वो अभी जिंदा है। पुलिस को जो हड्डियां मिली है वो भंवरी देवी की नहीं है। इंद्रा को लेकर सीबीआई की रिमांड अवधि बीते शनिवार को पूरी हो गई है जिसके बाद उसे जोधपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। भंवरी केस के संबंध में अभी भी 16 लोग जेल में बंद हैं। जबकि मामले की अगली सुनवाई की तारिख 21 जून है। जिस वक्त इंद्रा को कोर्ट लाया गया तो वो बिलकुल शांत रही और जैसे ही पेशी शुरू हुई तो इंद्रा ने कहा कि उस पर काला जादू किया गया है वो ज्यादा नहीं बोल सकती। लेकिन कोर्ट के बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों से इंद्रा पहले ही बोल चुकी थी कि भंवरी जिंदा है पेशी के बाद इंद्रा कुछ बोल पाती उससे पहले ही पुलिस कर्मी उसे गाड़ी में बिठाने के लिए ले गए। इस बयान पर सीबीआई का कहना है कि इंद्रा इस तरह के बयान देकर कानून को गुमराह करने और खूद को मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश कर रही है ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सके। इंद्रा के वकील ने इसी बात पर कोर्ट से इंद्रा के लिए राहत की मांग की थी।

bhanvri हत्याकांड की मास्टर माइंड इंद्रा का नया खुलासा, जिंदा है भंवरी देवी

बता दें कि भंवरी देवी साल 2011 में अचानक अपने ही घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। सीबीआई का कहना है कि भंवरी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को जला कर राजीव गांधी नहर में बहा दिया गया। जिसके बाद पुलिस को उसकी कुछ हड्डियां भी मिली थी। जिस पर अमेरिका के वैज्ञानिको को कहना था कि वो हड्डियां भंवरी देवी की ही हैं। भंवरी के पति ने सितंबर 2011 में इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराई कराई थी जिसमें उसने अपनी पत्नी के लापता होने की बात कही थी।

वहीं मामले की जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन मंत्री महिपाल सिंह और कांग्रेस विधायक मलखान विशनोई सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। जिसमें सीबीआई ने मलखान की बहन इंद्रा को मांस्टर माइंड माना था। 6 साल फरार रहने के बाद पुलिस ने इंद्रा को माध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उस पर कार्रवाई शुरू की गई।

Related posts

मोनी रॉय का खूबसूरत साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

mohini kushwaha

पूर्व राज्यपाल की गिरफ्तारी में खाबरोवस्क में किया गया विरोध प्रदर्शन, 6,500 लोग गिरफ्तार..

Mamta Gautam

मान गए कैप्टन, खत्म हुआ कांग्रेस का अंतर्कलह, अब सिद्धू का रास्ता साफ!

Saurabh