देश

पिता के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बाहर आई इंद्राणी

Indrani mukhrjee पिता के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बाहर आई इंद्राणी

नई दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने चर्चित शीना बोरा हत्या कांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को एक दिन के लिए रिहाई दी है। सूत्रों की मानें तो इंद्राणी की ये रिहाई उसके पिता के अंतिम संस्कार में जाने के लिए दी है। अदालत ने इंद्राणी की जमानत के साथ-साथ कई तरह के अंकुश भी लगाएं है।

indrani-mukhrjee

शोहरत से प्यार करने वाली इन्द्राणी मुखर्जी को कोर्ट से कई शर्तो के साथ ये इजाजत दी गई है। कोर्ट ने कहा कि इंद्राणी मीडिया से मुखातिब नहीं होंगी साथ ही वो सिर्फ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल से बाहर निकलेंगी। पुसिल की जमात के साथ ही बाहर जा सकेंगी। बता दें कि अपनी बेटी शीना बोहरा की हत्या के मामले में इंद्राणी मुखर्जी जेल में है साथ ही उनके पती पीटर मुखर्जी भी इसी आरोप में जेल में है। शीना बोरा की रहस्मय तरीके से हत्या कर दी गई थी।

Related posts

कठुआ और उन्नाव कांड पर विशेष- ना आना इस देश मेरी लाडो

Rani Naqvi

आज मिल सकती है कोवैक्सीन को अंतरराष्ट्रीय पहचान, डब्ल्यूएचओ की बैठक में हो सकता है फैसला

Rani Naqvi

जानिए: चंदे के मामले में कौन सी पार्टी है सबसे आगे

Rani Naqvi