featured दुनिया देश

आतंकियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे भारत: अमेरिका

us आतंकियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे भारत: अमेरिका

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी गुटों और अपराधियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित भारत-अमेरिका आतंकरोधी संयुक्त कार्य समूह की 15वीं बैठक में पूरे विश्व में सीमापार आतंकवाद और अन्य प्रकार के आतंकी खतरों की भी समीक्षा की गई। बैठक में दुनियाभर में सीमापार आतंकवाद और अन्य प्रकार के आतंकी खतरों की समीक्षा की गई।इसमें आतंकवाद से निपटने के कानूनी तौर-तरीकों और क्षमता बढ़ाने के उपायों पर भी बातचीत हुई।

us आतंकियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे भारत: अमेरिका

बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर में शुरू हुई आतंकवाद रोधी भारत-अमेरिका वार्ता पर आगे बढ़ते हुए दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों की पहचान के प्रयासों को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की। साथ ही भारत ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद और देश के अन्य शहरों में रिहायशी इलाकों पर हाल ही में हुए मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत वहां बिगड़ती स्थिति और बेकसूर लोगों के मारे जाने पर चिंतित है।

Related posts

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जेटली मानहानि केस दूसरी बेंच को रेफर

Rani Naqvi

सीएम योगी का गलत तरीके से वीडियो वायरल करने पर फंसे कांग्रेस नेता, हुई ये कार्रवाई  

Shailendra Singh

अयोध्या के ‘रामनवमी मेले’ की ये है महिमा, इस वजह से जुटती है भारी भीड़

Aditya Mishra