featured दुनिया

भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

pm modi 5 भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

वॉशिंगटन। वाॉशिगटन डीसी में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को है जिसको लेकर वहां पर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है और लोग अभी से जुटने शुरु हो गए है। वहीं अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बतौर राष्ट्रपति आखिरी बार प्रेस कॉन्फ्रेस की और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अमेरिका में महिला , हिंदू, यहूदी या फिर लैटिन अमेरिका समुदाय से राष्ट्रपति हो।

pm modi 5 भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

पीएम मोदी को ओबामा को कहा धन्यवाद:-

इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस शख्स में काबलियत होती वो अपनी नल्ल विश्वास को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाता है यही अमेरिका की ताकत है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फोन करके उनका शुक्रिया अदा किया। जानकारी के अनुसार ओबामा ने पीएम मोदी को फोन करके उनकी साझेदारी अदा करने, रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने समेत सहयोग के साझे की समीक्षा चलते मोदी जी से बातचीत की।

MODI OBAMA भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

बता दें प्रधानमंत्री के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले उन्हें बराक ओबामा ने बधाई दी थी और उन्हें व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण दिया था। जिसके बाद दोनों नेताओं ने 2014 में व्हाइट में मुलाकात की थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा और अब तक वो एक दूसरे से 8 बार मिल चुके है।

20 जनवरी को शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप:-

डोनाल्ड ट्रंप बराक ओबामा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी संभालेंगे और वो वहां के 45वें राष्ट्रपति बनेंगे। ऐसा कहा जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह में 2 बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे जिसमें से एक बाइबिल वह है जो पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ लेते हुए इस्तेमाल की थी जबकि दूसरी बाइबिल ट्रंप के बचपन के समय की है। बताया जा रहा है ये बाइबिल 1955 में ट्रंप को उनकी मां ने दी थी।

Donald trump भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की थीम ‘मेक अमरीका ग्रेट एगेन’ रखी गई है। ये वहीं थीम है जिसके बल पर ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता था। अमेरिका में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं बराक ओबामा ने भी इन तैयारियों का जायजा लिया।

Related posts

विपक्षियों ने संविधान का घोटा गला, सपा ने अनुसूचित जाति, जनजाति की जमीनों को छीना- योगी

Rahul

एनएच हाइवे के बंद होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, तीन दिन से नहीं मिला खाने पीने का सामान

Kalpana Chauhan

उत्तराखंड : अटल आयुष्मान योजना के तहत 27112 कैंसर पीड़ितों का हुआ निशुल्क इलाज

Neetu Rajbhar