खेल

आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं इंदिरा नुई

icc

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पेप्सिको कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नुई को बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। नुई जून 2018 में अपना कार्य भार ग्रहण करेंगी। नुई की नियुक्ति पर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, “हमें आईसीसी में इंदिरा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। स्वतंत्र निदेशक के पद पर एक महिला के रूप में उनका हमसे जुड़ना, हमारे प्रशासन को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका हमसे जुड़ना वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए एक सुखद समाचार है।

icc
icc

बता दें कि अपनी नियुक्ति पर इंद्र नुई ने कहा, “मुझे क्रिकेट के खेल से प्यार है। यह खेल मुझे टीम वर्क, ईमानदारी, सम्मान और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बारे में सिखाती है। आईसीसी की इस भूमिका के लिए नियुक्त किए जाने वाली पहली महिला के रूप में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र निदेशक को दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा, हालांकि दो से अधिक शर्तों के साथ अधिकतम छह साल की अवधि के साथ फिर से नियुक्त किया जा सकता है।

Related posts

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश में लगांएगे झाडू

mahesh yadav

IPL-10 की ये चार टीमें खेलेंगी क्वालीफायर और एलेमिनटेर राउंड

Rani Naqvi

IPL 2023 MI vs KKR: जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच

Rahul