Breaking News featured देश

इंदिरा गांधी की बहु ने किया उन्हें याद, कहा- वो हमेशा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ी

soniya ghandi इंदिरा गांधी की बहु ने किया उन्हें याद, कहा- वो हमेशा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ी

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी बहु सोनिया गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए इंदिरा का गुणगान किया। सोनिया गांधी ने कहा कि भारत की पहली महिला लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी ने कड़े संघर्ष के साथ अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी वंचितों और पिछड़ों के लिए काम करती थी। उन्हें धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास था, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तिव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इंदिरा जी को इतिहास के पन्नों से कभी नहीं मिटाया जा सकता। soniya ghandi इंदिरा गांधी की बहु ने किया उन्हें याद, कहा- वो हमेशा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगे  कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की महान बेटी थीं जिन्होंने देश को एकजुट किया और  उन ताकतों के खिलाफ लड़ी जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे। इंदिरा की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर सोनिया ने कहा कि मैंने सुना है कि इंदिरा जी को आयरन लेडी कहा जाता है, लेकिन मैं उनके बारे में ये कहूंगी कि उनमें उदारता और मानवता थी। वह लड़ी, लेकिन अपने निजी हित के लिए नहीं।  वे गरीबों और शोषितों के लिए लड़ी और उनकी आवाज को एकसाथ जोडने का काम इंदिरा जी ने किया।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में सोनिया ने कहा कि इंदिरा जी धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ी, उनकी लडाई उन ताकतों के खिलाफ थी जो भारत के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे। मेरी सास ने  भारत की विविधता को मजबूत लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए आगे बढाया। पूर्व प्रधानमंत्री की विदेश नीति और सुरक्षा नीति की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाकि  वो एक संप्रभु देश के तौर पर भारत के हितों के लिए और महाशक्तियों के वर्चस्व के खिलाफ लड़ी।

Related posts

घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट

Trinath Mishra

कर्नाटक में बम धमाके की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने दबोचे ISIS के 3 आतंकी

Rahul

मनीष गुप्ता हत्याकांड में फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे की जांच, चौंकाने वाला सच आया सामने

Neetu Rajbhar