Breaking News featured देश

मुंबई एयरपोर्ट के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, अलर्ट जारी

indigo pilot spot suspected drone near airport mumbai is on alert मुंबई एयरपोर्ट के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, अलर्ट जारी

मुंबई। मुंबई में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक पायलेट ने आसमान में ड्रोन दिखने की जानकारी पुलिस विभाग को दी। दरअसल एक निजी विमानन कंपनी इंडिगो के पायलेट ने प्लेन की लैंडिंग कराते वक्स आसमान में कुछ ही दूरी पर एक ड्रोन को देखा और तुरंत की इस बात की जानकारी एयर पोर्ट अथॉरिटी को दी जिसके बाद से मुंबई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

indigo-pilot-spot-suspected-drone-near-airport-mumbai-is-on-alert

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो के इस पायलेट का नाम आशीष रंजन है जो कि दिल्ली से मुंबई आ रही फ्लाइट संख्या 6ई-755 का संचालन कर रहा था। इसके साथ ही पायलट ने अथॉरिटी को बताया कि उसने प्लेन से करीब 100 फीट नीचे एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा जिसका रंग नीला और पिंक था। फिलहाल पायलेट द्वारा दी गई सूचना के बाद से ही मुंबई को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।

वहीं इस मामले पर पुलिस विभाग का कहना है कि स्थानीय पुलिस और बाकी एंजेसियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाई शुरु कर दी है।गौरतलब है कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही मुंबई में ड्रोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि सरकारी एंजेंसियां इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखी गई हैं।

Related posts

फर्जी बैंक लोगों को लगाया लाखों का चूना, अब लोग हुए हलकान

piyush shukla

अन्न महोत्सव में यूपी के मुसहर व थारूओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी 

Shailendra Singh

383 जेंटलमैन कैडेट बने सेना में कमीशन अफसर, भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आऊट परेड में भरा अन्तिम पग

piyush shukla