featured देश

इंडिगो समेत कई विमान कंपनियों ने लगाया टीडीपी सांसद पर प्रतिबंध

reddy इंडिगो समेत कई विमान कंपनियों ने लगाया टीडीपी सांसद पर प्रतिबंध

बोर्डिंग पास के विवाद में विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाले TDM (तेलुगू देशम पार्टी ) से सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को एयर इंडिया और इंडिगो ने बैन लगा दिया है। इसके बाद अब जेसी दिवाकर रेड्डी इनकी फ्लाइट्स में सफर नहीं कर सकते हैं। इस घटना के बाद अब इसने राजनीतिक मोड ले लिया है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि रेड्डी की हरकत के लिए उन्हें संसद के जरिए ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए। बता दें कि सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने देरी से पहुंचने के बाद हैदराबाद जाने वाली एयरलाइन में प्रवेश ना दिए जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया था। हंगामे में सासंद ने एक कर्मचारी को धक्का दे दिया था और वहा रखे एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक कर तोड़ दिया था।

reddy इंडिगो समेत कई विमान कंपनियों ने लगाया टीडीपी सांसद पर प्रतिबंध

हंगामे के बाद कई विमान कंपनियों ने दिवाकर के हवाई सफर पर बैन लगा दिया था। सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने भी रेड्डी पर बैन लगाने का ऐलान किया है। वही कांग्रेस नेता टॉ वडक्कन का कहना है कि रेड्डी अब एक सीरियल अपराधी की श्रेणी में आ गए हैं। उनका कहना है कि अब यह जरूरी हो गया है कि ऐसे लोगों को ना सिर्फ एयरलाइंस बलकि संसद से भी ब्लैकलिस्टों के खाके में डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सांसद द्वारा ऐसी हरकत करने से लोगों के बीच में गलत संदेश जाएगा।

रेड्डी पर निशाना साधने की प्रक्रिया यहां पर ही समाप्त नहीं हुई बलकि कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी रेड्डी की इस हरकत को गलत करार दिया। उनका कहना है कि रेड्डी की इस हरकत से दूसरे नेताओं की छवि खराब होगी और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम में रेड्डी की पार्टी के सांसद और एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू वीआईपी लाउंज में थे। वही रेड्डी ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।

Related posts

हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

Trinath Mishra

सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑन लाइन प्रमाणन के लिए आमंत्रित किए सुझाव

Trinath Mishra

26/11 हमले की जांच में भारत का सहयोग करे पाक: अमेरिका

bharatkhabar