दुनिया

भारत की NSG सदस्यता में टांग अड़ा सकता हैं चीन

tt 1 भारत की NSG सदस्यता में टांग अड़ा सकता हैं चीन

बीजिंग। चीन में सोमवार को कहा कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में सदस्यता के भारत के प्रयास को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम है. चीन ने साथ ही संकेत दिया कि वह अगले महीने बर्न में होने वाले पूर्ण अधिवेशन में भारत की याचिका की राह में फिर से रोड़ा अटका सकता है।

tt 1 भारत की NSG सदस्यता में टांग अड़ा सकता हैं चीन

 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को कहा, “चीन ने एनएसजी में गैर-एनपीटी सदस्यों की भागीदारी को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है।

उन्होंने कहा, “हम 2016 के पूर्ण अधिवेशन के आदेश के बाद और द्वी-चरणीय दृष्टिकोण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए खुली और पारदर्शी अंतर-सरकारी प्रक्रिया पर सहमति बनने के बाद एनएसजी समूह का समर्थन करते हैं।

गौरतलब हें कि इससे पहले भी NSG की सदस्यता हासिल करने के भारत को प्रयास में रोड़ा अटकाता रहा हैं।

Related posts

पाक की वेबसाइट से मिली भारत को 15 अगस्त की बधाई

Rani Naqvi

भारत अमेरिका की दोस्ती से परेशान चीन, बोला युद्ध करना चाहता है अमेरिका

Rani Naqvi

भारत की रैंकिंग तीन साल से लुढ़की, पाक सबसे खुशहाल रहने वाला देश

Rani Naqvi