featured खेल देश

अंडर 19: एशिया कप में भारत का ‘जलवा’, श्रीलंका को हराकर जीता खिताब

GFHFGH अंडर 19: एशिया कप में भारत का ‘जलवा’, श्रीलंका को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली : सीनियर टीम के बाद अब भारत की अंडर 19 टीम ने एशिया कप पर अपना कब्जा जमा लिया है. ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 144 रनों के विशाल अंतर से हराकर रिकॉर्ड छठी बार यह खिताब जीता.

GFHFGH अंडर 19: एशिया कप में भारत का ‘जलवा’, श्रीलंका को हराकर जीता खिताब

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चार बड़े अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 303 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद हर्ष त्यागी(38 पर 6) की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका को 38.4 ओवर में 160 रनों पर ढेर कर दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इससे पहले भारत के कप्तान सिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उनके इस फैसले को इन फॉर्म यशस्वी जायसवाल(85) और अनुज रावत(57) ने सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने रन गति तेज की और मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली.

300 के पार पहुंचा स्कोर

कप्तान सिमरन सिंह ने जहां 37 गेंद में 65 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं आयुष बदोनी ने महज 28 गेंद में ही 52 रन ठोक डाले. दोनों ने चौथे विकेट के लिए महज 9.1 ओवर में 109 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया.

INDvsWI: पुजारा-पृथ्वी के अर्धशतक की बदौलत मजबूत स्थिती में टीम इंडिया

विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत पहले धीमी रही और फिर खराब होती चली गई. लेग स्पिनर हर्ष ने श्रीलंका के टॉप और मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तहस नहस कर डाला. उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज निशान मदुस्का(49) ही संघर्ष कर सके जबकि सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. हर्ष के अलावा भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने दो और मोहित ने एक विकेट झटके

Related posts

अनवरत रूप से जारी रहेगा अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन और सीलिंग का कार्य

Rani Naqvi

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया, ‘देखो हमारी दिल्ली ऐप’ जानें क्या होगा ख़ास

Kalpana Chauhan

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कसनी शुरू की कमर, पार्टी नेताओं संग नड्डा ने की बैठक

bharatkhabar