Breaking News featured खेल

गोल्ड कोस्ट में भारत का गोल्ड चौका, नीरज चोपड़ा समेत मैरी कॉम ने जीता सोना

iaaf world u20 championships day 4 e620f906 7e8c 11e7 a713 31f90463e8eb गोल्ड कोस्ट में भारत का गोल्ड चौका, नीरज चोपड़ा समेत मैरी कॉम ने जीता सोना

गोल्‍ड कोस्‍ट। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा 9वें दिन भी बरकरार रहा। शनिवार का दिन भारत के खेल इतिहास में सुनहरे पन्ने से लिखा जाएगा क्योंकि कल भारत ने एक या दो नहीं बल्कि चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। पहले मैरी कॉम ने मुक्केबाजी में गोल्ड दिलवाया फिर शूटर संजीव राजपूत, मुक्केबाज गौरव सोंलकी और भारत को जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सोना दिलवाया।

इन चार मेडल के बाद भारत के पास 21 गोल्ड मेडल हो गए हैं और भारत 48 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है। भारत के स्टार रायफल शूटर संजीव राजपूत ने गोल्‍ड 50 मीटर राइफल स्‍पर्धा में जीत हासिल की वहीं गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा स्‍पर्धा में देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को पहले स्वर्ण पदक दिलवाया। इसके अलावा पांच बार कि विश्व चैंपियन मैरी कॉम भी सोना झटकने में कामयाब रही।  iaaf world u20 championships day 4 e620f906 7e8c 11e7 a713 31f90463e8eb गोल्ड कोस्ट में भारत का गोल्ड चौका, नीरज चोपड़ा समेत मैरी कॉम ने जीता सोना

मैरी कॉम ने 45-48 किलोग्राम के मैच में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से हराया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात दी थी। मैच के पहले राउंड में मैरी कॉम ने धीरज से काम लिया और मौके की ताक में रहीं। जब भी मौका मिला उन्‍होंने पंज जमाए। दूसरे राउंड में भी वे उसी तरह थी लेकिन क्रिस्टिना की ओर से कोशिशें जारी थीं। लेकिन ज्‍यों ज्‍यों मुकाबला बढ़ रहा था मैरी कॉम भी आक्रामक होती जा रहीं थीं और क्रिस्‍टिना पर दवाब बनाया हुआ था

अंतिम राउंड में क्रिस्टिना आक्रामक हो गई थीं लेकिन मैरी कॉम ने अपना पलड़ा भारी रखा और गोल्‍ड मेडल जीत लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रमंडल खेलों के मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारत की अनुभवी मुक्केबाज व पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 45-48 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मणिपुर और भारत की आइकन मैरी कॉम को बधाई।

Related posts

अखिलेश का रथ बीच में हुआ खराब, रुकी यात्रा

bharatkhabar

त्योहारी सीजन में LIC दे रहा होम लोन पर बेहतर रिटर्न, जल्दी उठायें फायदा

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

Neetu Rajbhar