featured देश

आज से पटरी पर दौड़ेगी इंडिया की पहली ‘हमसफर’ ट्रेन…जानिए खासियत

humsafar train आज से पटरी पर दौड़ेगी इंडिया की पहली 'हमसफर' ट्रेन...जानिए खासियत

नई दिल्ली। आपके सफर को और बेहतरीन बनाने के लिए भारत की पहली शाही सवारी ‘हमसफर’ ट्रेन आज से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी जिसे हरी झंडी रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु दिखाएंगे। इस ट्रेन में आपकी सवारी को लक्जरी बनाने के लिए सभी इंतजाम किए गए है जिसमें बैठकर आपको रॉयल फीलिंग जरुर आ सकती है। रेलवे की इस पहली लक्जीरियस ट्रेन की शुरुआत आंनद नंगर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के बीच होगी। हालांकि इस ट्रेन की शुरुआती 50 फीसदी सीटों का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच की अपेक्षा 1.5 गुना ज्यादा होगा।

humsafar-train

आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलते वाली ट्रेन के कोच एसी 3 टायर क्वास के होंगे। साधारणतौर पर एसी 3 क्वास का किराया 960 रुपए लगता है लेकिन हमसफर में सफर करने पर आपको 1104 रुपए देने होंगे इसके बाद शुरुआती 50 सीटे भर जाने के बाद किराया 1214 रुपए होगा और 60 फीसदी फुल होने पर फिर से किराया 10% बढ़कर 1325 रुपए होगा और आखिर के 10 फीसदी यात्रियों को इस ट्रेन में दिल्ली तक के सफर के लिए 1656 रुपए देने होंगे।

humsafar-trains

जानिए हमसफर ट्रेन की खासियत:-

– पूरी तरह से वातानुकूलित एसी-थ्री की सेवा

– भोजन की वैकल्पिक सेवा उपलब्ध

– जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम

– क्लोज सर्किट टीवी

-हर सीट पर नजर आएगा नंबर

– ऑडोर फ्लशिंग सिस्टम के साथ स्वच्छ शौचालय

– केबिन में डियोडराइजर, डस्टबिन, बोटल होल्डर की सुविधा

– आग और धुआं का पता लगाने और उनका शमन करने वाली प्रणाली

– ऑटो वेंडिंग मशीन और ओवन-फ्रिज के साथ मिनी पैंट्री

– हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा

– सुविधाजनक बर्थ आइडेंटिफिकेशन, विशिष्ट फर्निशिंग बोर्ड तथा वेलकम बोर्ड

– महाराजा एक्सप्रेस की बोगियों की तरह प्लास्टिक कवर वाली शानदार सीटें

– बाहर और अंदर से ट्रेन को दिया गया नया लुक

Related posts

मेडिकल कॉलेजों में OBC को 50% कोटा की याचिका SC में खारिज

Samar Khan

नेपाल में वामपंथी गठबंधन का लहराया परचम, अब तक 89 सीटों के परिणाम घोषित

Breaking News

गोरखपुर कांड: ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा देख रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह 

Pradeep sharma