featured खेल देश

IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड को मात देकर विश्व कप में भारत ने की धमाकेदार शुरूआत

women team

नई दिल्ली : महिला टी-20 विश्व कप 2018 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हरा कर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरूआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई.

women team

हरमनप्रीत कौर ने जडा तूफानी शतक

इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर 103 रनों की तूफानी शकतीय की मदद से 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके साथ टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. भारत के लिए हरमनप्रीत के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 59 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और महज 40 रन के भीतर टीम के तीन विकेट गिर गए. यहां से हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिगेज ने मोर्चा संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया.

हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

कप्तान हरमनप्रीत ने 51 गेंदों पर अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के उड़ाए. हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है. हरमनप्रीत को इस शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.भारत की ओर से हेमलता दयालन और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राधा यादव ने दो और अरुनधती रेड्डी नो एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूडीलैंड की महिला टीम ने शानदार शुरूआत की थी लेकिन टी-20 में डेब्यू करने वाली हेमलता दयालन ने खतरनाक हो रही ओपनिंग जोड़ी को 52 रन के स्कोर पर तोड़ दिया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और न्यूजीलैंड की टीम मैच में फिर से वापसी नहीं कर पाई.

हेमलता ने एना पिटरसन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया. पिटरसन के आउट होने के बाद सूजी बेट्स ने एक छोड़ पर डट कर बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली. सूजी भी हेमलता का शिकार बनी. सूजी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए केटी मार्टिन ने 39 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए.

Related posts

Chardham Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए एडवांस बुकिंग हुई फुल, भक्तों को करना पडेगा थोड़ा इंतजार

Kalpana Chauhan

जेएनयू : दोस्त के लापता होने पर छात्रों ने वीसी-रजिस्ट्रार को बनाया बंधक

shipra saxena

यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले DIG सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh