December 2, 2023 7:04 am
Breaking News featured देश

मिसाइल से मिसाइल को तबाह करने की क्षमता भारत ने की हासिल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना

safalta मिसाइल से मिसाइल को तबाह करने की क्षमता भारत ने की हासिल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना

भुवनेश्वर। भारत ने अडिशा के समुद्र तट पर मिसाइल को मिसाइल से तबाह करने की कामयाबी हासिल कर ली है। ओडिशा तट पर किए गए स्टारवार्स सरीखे सिस्टम का सफल परीक्षण कर भारत ने ये कामयाबी हासिल की है। इस डिफेंश सिस्टम के आ जाने के बाद भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशो में शामिल हो गया है, जिनके पास ये सिस्टम है। भारत के अलाव ये मिसाइल सिस्टम दुनिया में सिर्फ तीन देशों के पास है। इस सिस्टम के जरिए भारत की तरफ आ रही दुश्मन की मिसाइल को अपनी मिसाइल द्वारा हवा में ही तबाह कर दिया जाएगा। ये बिल्कुल ऐसा है, जैसे किसी बंदूक से चलाई गई गोली को गोली के ज़रिये ही रोक दिया गया हो।
safalta मिसाइल से मिसाइल को तबाह करने की क्षमता भारत ने की हासिल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर ओडिशा के समुद्रतट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड (जिसे अब अब्दुल कलाम आईलैंड कहा जाता है) पर ये सफल टेस्ट किया गया, जिसमें स्वदेश-निर्मित इंटरसेप्टर मिसाइल के ज़रिये ‘हमला करने आती’ एक अन्य मिसाइल (मॉडिफाइड पृथ्वी मिसाइल) को नष्ट कर दिया गया। अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का यह नौवां टेस्ट था, जिसके तहत व्हीलर आईलैंड से इंटरसेप्टर मिसाइल को दागा गया, और उसने धरती की सतह से लगभग 15 किलोमीटर ऊपर ही बंगाल की खाड़ी में ‘हमला करने आती’ मिसाइल को तबाह कर दिया।

Related posts

बड़ा विवाद, अमेरिका ने अपने बमवर्षक विमान उत्तर कोरिया के ऊपर से उड़ाए

Breaking News

राष्ट्रमंडल खेल: मौसम खत्री ने जीता रजत पदक

rituraj

ट्रंप की चेतावनी का पाक पर कोई असर नहीं, छापा सईद की फोटो वाला कैलेंडर

Breaking News