featured मनोरंजन

आज से गोवा में शुरू होगा भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 95 देशों की 624 फिल्मों को मिली एंट्री

IFFI आज से गोवा में शुरू होगा भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 95 देशों की 624 फिल्मों को मिली एंट्री

भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) शनिवार यानी 20 नवंबर से गोवा में शुरू हो रहा है जो 28 नवंबर तक चलेगा। इस समारोह के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। कोरोना महामारी के बाद से गोवा में आयोजित होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  का संचालन गोवा सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

52 आज से गोवा में शुरू होगा भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 95 देशों की 624 फिल्मों को मिली एंट्री

पहली बार ओटीटी को भी मिली जगह

आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं। महोत्सव में पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) भाग लेने जा रहे हैं, जिसके लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को आमंत्रित किया गया है।
अनुराग ठाकुर ने बताया की अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवम्बर तक गोआ में होगा। उन्होंने बताया कि पहली बार ओ टीटी प्लेटफार्म भाग लेने। इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ ईयर हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा। वन्ही सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मार्टिन स्कोरसेसि से नवाजा जाएगा।

597209 hema आज से गोवा में शुरू होगा भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 95 देशों की 624 फिल्मों को मिली एंट्री

बता दें कि हंगरी के फ़िल्म मेकर इवटिवन सजोबे को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज़ादी के महोत्सव के दौरान 75 क्रिएटिव माइंड्स को भी चुना गया है। इनको मास्टर क्लासेस में भाग लेने का मौका भी दिया जाएगा।

Related posts

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

rituraj

अभिनेता आलोक नाथ पर दर्ज किया गया ओशिवारा थाने में दुष्कर्म का केस

Rani Naqvi

नई दिल्ली से निजामुद्दीन स्टेशन की ओर जा रही अंबाला एक्सप्रेस में बदमाशों ने तिलक ब्रिज के पास की लूटपाट

rituraj