कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति में है। इस बीच पूरी दुनिया की अर्थव्य़वस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।
लेकिइ इस बीच एक इस्लामिम देश ने एक भारतीय की किस्मत खोल दी है। आपको बता दें, संयुक्त अरब अमीरात यूएई के अबू धाबी में एक लकी ड्रॉ में एक भारतीय ने एक करोड़ दिरहम की रकम जीत ली।
केरल के त्रिसूर से के रहने वाले दिलीप कुमार अजमान में कार के कल-पुर्जे से जुड़ी एक कंपनी में काम करते हैं ।
उन्होंने ड्रॉ 20 करोड़ से अधिक की राशि जीती। दरअसल बिग टिकट ड्रॉ में नकद राशि और महंगी कार पुरस्कार के रूप में रखी जाती है।
हर महीने की तीन तारीख को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाइव ड्रॉ का आयोजन किया जाता है। इसके लिए 10 हजार रुपये का टिकट खरीदना होता है।
और बाद में जो भी व्यक्ति लक्की ड्रॉ जीतता है उसे ये रकम मिलती है। इस बार ये रकम एक भारतीय ने जीती है।
जीत के बाद उन्होंने कहा कि इस धन से वह सबसे पहले कर्ज चुकाएंगे। साथ ही उस रकम का एक हिस्सा अपने दो बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे।
https://www.bharatkhabar.com/coronas-treatment-from-ganges-water/
दिलीप परमेश्वरन पिछले 17 साल से यूएई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। और यहीं रहकर उन्होंने ये रकम जीती है।
जीतने के बाद दिलीप ने अपनी खुशी अपने लोगों के साथ शेयर करते हुए खुद को इस लॉकडाउन में बेहद लक्की बताया। खबर के फैलते ही लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं।