हैदराबाद। जहां एक ओर देश की सबसे बड़ी अदालत में तीन तलाक वाले मामले को संगीन लेते हुए संवैधानिक बेंच का गठन किया है तो वहीं आज एक भारतीय ने जन्मों का साथ कहे जाने वाले बंधन को हमेशा के लिए किनारा कर लिया और अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर तलाक दे दिया।
मैसेज में लिखा तलाक तलाक तलाक:-
जानकारी के अनुसार एक यूएस में रह रहे भारतीय ने हैदराबाद में रह रही पत्नी को व्हाट्सऐप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया जिसके बाद महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। ये पूरा मामला हैदराबाद के मोगुलपुरा थाना क्षेत्र का है। इस लड़की का नाम महरीन नूर है और इसकी उम्र 20 साल है। खबरों की मानें तो उस्मान कुरैशी ने साल 2015 में महरीन नूर से निकाह किया था। जिसके कुछ दिन बाद ही वो न्यूयार्क चला गया था। लेकिन पिछले हफ्ते उसने अपनी पत्नी को एक मैसेज किया था जिसमें उसने तलाक ,तलाक तलाक लिखा था। उसके बाद उस्मान ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर तलाक वाला फोटो लगा लिया।
पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज करवाया केस:-
ये मामला यहां जाकर नहीं रुका। हद तो तब हो गई कि शौहर के मैसेज के बाद पीड़िता को उसके सुसर ने घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने 27 फरवरी को इस मामले को लेकर पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। हालांकि पीड़िता को अभी तक तलाक संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है। वहीं महरीन नूर के घर वालों का कहना है कि तलाक के लिए पति को सामने मौजूद रहना चाहिए इसलिए सोशल मैसेजिंग के जरिए तलाक देना वैध नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट की निगाह में है ट्रिपल तलाक मुद्दा:-
ट्रिपल तलाक को लेकर काफी समय से एक लंबी बहस चलती चली आ रही है और कुछ दिन पहले शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को निर्देश दिया कि वे अटार्नी जनरल को अपने मसले लिखित रुप से 30 मार्च तक दे दें। कोर्ट ने आज इस बात के संकेत दिए कि इस मसले को पांच जजों की संविधान बेंच के समक्ष रेफर किया जा सकता है ।