Breaking News featured पंजाब पर्यटन बिहार भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश यूपी राजस्थान राज्य

भारतीय रेल की जनरल बोगी में अब बॉयोमेट्रिक सिस्टम से मिलेगी सीट, नहीं हेागी मारामारी

bihar rail hadsa भारतीय रेल की जनरल बोगी में अब बॉयोमेट्रिक सिस्टम से मिलेगी सीट, नहीं हेागी मारामारी

नई दिल्ली। जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब जल्द ही भारतीय रेलवे नया सिस्टम देने जा रही जिससे उन्हें भी सीट आसानी से मिल सकेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे अब जनरल कोच में सीट के लिए नई बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर रहा है। जिससे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर यात्रियों को सीटें दी जाएंगी। इस सिस्टम के लागू होते ही यात्रियों को इससे बहुत लाभ होगा। फिलहाल रेलवे ने मुंबई से लखनऊ के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत कर दी है।

बता दें कि ट्रेन के जनरल कोच में चलने वाले यात्रियों के बीच अक्सर सीट को लेकर मारपीट हो जाती है। ऐसे में रेलवे की इस पहल से लोगों को यात्रा करने में आसानी ही नहीं होगी बल्कि सीट मिलने सहित आपस में मारपीट जैसी घटनाएं रोकने में भी मदद मिलेगी। इसके लिए सबसे पहल मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस में बायोमेट्रिक की सफलता का आंकलन किया जाएगा।

जिसके बाद जल्द ही ये व्यवस्था अन्य सभी ट्रेनों के जनरल कोच में लागू कर दी जाएगी। इस सिस्टम के तहत टिकट खरीदते वक्त यात्रियों का बायोमेट्रिक मशीन से अंगुलियों के निशान स्कैन करवाए जाएंगे। जिससे एक टोकन जनरेट होगा। जनरेट हुए टोकन की कुल संख्या एक विशेष जनरल डिब्बों में उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुरूप ही होगी।

उसके बाद प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के लगने से कुछ मिनट पहले यात्रियों को टोकन पर अपने सीरियल नंबर के मुताबिक, एक कतार में इकट्ठा होना होगा। वहीं किसी परेशानी से बचने के लिए जनरल कोच के दरवाजों पर आरपीएफ स्टाफ टोकन क्रमांक की पुष्टि करेगा। उसके बाद वह यात्रियों को कोच में चढ़ने की अनुमति देगा।

Related posts

मेरठ में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़

Arun Prakash

ओवैसी के 36 उम्मीदवार यूपी चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

kumari ashu

निपाह वायरस- स्वास्थ्य मंत्रालय की अडवाइजरी, ऐसे बचें

mohini kushwaha