Breaking News खेल

मैच के दौरान भारतीय टीम ने हाथ पर बांधी काली पट्टी, जानिए क्यों

मैच के दौरान भारतीय टीम ने हाथ पर बांधी काली पट्टी, जानिए क्यों

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मैच शनिवार से शुरू हो गया। बारिश के चलते शुक्रवार को मैच स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को भारतीय टीम हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी।

उड़न सिख मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि

भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती थे, इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरने का फैसला किया। दोनों ओपनर शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधी और फाइनल मुकाबले में उतरे।

ओपनिंग जोड़ी की सधी बल्लेबाजी

भारतीय ओपनर शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त शुरुआत दिलाई। 14 ओवर तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 41 रन बना दिए थे। जिसमें रोहित शर्मा 21 रन पर और शुभ्मन गिल 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह मुकाबला इंग्लैंड में हो रहा है। इस मैच में जीतने वाला टॉफी पर अपना कब्जा जमाएगा। बारिश के चलते पहले दिन मैच में खलल पड़ा, लेकिन शनिवार को दोबारा मैच शुरू कर दिया गया और भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है।

Related posts

भाजपा ने यूपी में दयाशंकर की पत्नी स्वाति को बनाया महिला इकाई प्रमुख

shipra saxena

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: शादिशुदा का दूसरे से रिश्ता ‘लिव इन रिलेशन’ नहीं, ‘अपराध’ है

Aman Sharma

IPL LIVE 2022 : लखनऊ – दिल्ली का मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग कर रही लखनऊ टीम

Rahul