Breaking News खेल यूपी

वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

लखनऊ: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यों की टीम का नाम सामने आ गया है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

वनडे टीम में इंग्लैंड के विरुद्ध मैदान में उतरने के लिए भारतीय टीम तैयार है। इसके लिए चुने गए 18 खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है। जिनमें कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा होंगे।

इसके अतिरिक्त शिखर धवन, शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, कुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर होंगे। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुना गया है।

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद T20 और ODI लक्ष्य

इंग्लैंड इन दिनों भारत के दौरे पर आया हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की। सीरीज के पांच मुकाबलों में 4 मैच भारत ने जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

वहीं अगर टी-20 मुकाबलों की बात करें तो अभी चार मैच खेले गए हैं। जिनमें दोनों टीमों ने बराबर प्रदर्शन किया है। इनके बीच आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।

तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज तीन मैचों की होगी। जिसमें पहला मुकाबला 23 मार्च को, दूसरा 26 को और आखिरी मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह तीनों मुकाबले एमसीए स्टेडियम, पुणे में होंगे। इसके पहले सभी टी-20 मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं।

Related posts

गोरखपुर: कल सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण  

Saurabh

रोजगार मेला: यूपी सरकार इतने लोगों को देगी रोजगार, आज ही ऐसे करें आवेदन

Shailendra Singh

CM के गांव में अमित शाह की जनसभा, BJP-RSS कार्यकर्ताओं के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Pradeep sharma