featured Breaking News देश

रियो ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई (वीडियो)

Abhinav Bindra रियो ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई (वीडियो)

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में शुक्रवार को (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4.30 बजे) 31वें ओलम्पिक खेलों का रंगारंग आगाज हुआ। इस उद्घाटन समारोह में मेजबान देश ब्राजील की विविध संस्कृति की झलक नजर आई। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल 95वें नंबर पर रहा, जिसकी अगुवाई अभिनव बिंद्रा ने की।

Abhinav Bindra

भारतीय खिलाड़ियों की स्टेडियम में प्रवेश होते ही वहां मौजूद प्रशंसकों ने उनका तालियां बजा और इंडिया-इंडिया के नारे लगाकर स्वागत किया। भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने हाथों को हवा में लहराकर दर्शकों का अभिवादन किया। भारत के 118 में से लगभग 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। हॉकी और तीरंदाज खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया. पुरूष खिलाड़ियों ने गहरे नीले रंग का ब्लेजर और पैंट तथा महिला खिलाड़ियों ने पारपंरिक साड़ी और ब्लेजर पहन रखा था।

(वीडियो साभार)

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक देशों के 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। रियो के चार जगहों पर खेलों के आयोजन होंगे। ये चार जगहें हैं डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और मराकाना। मराकाना में फुटबॉल का मशहूर स्टेडियम है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को लेकर जारी किया कड़ा फरामान

rituraj

जनसुरक्षा यात्रा से एक दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला

Pradeep sharma

नोटबंदी अब तक की सबसे बड़ी लूट: सुरजेवाला

Breaking News