Breaking News featured लाइफस्टाइल

डेंगू के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई दुनिया की पहली दवाई

20151214170720 660 420 डेंगू के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई दुनिया की पहली दवाई

पिछले कुछ सालों से देश में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने इस समस्या से छुटकारा पाने का रास्ता निकाल लिया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने एक आयुर्वेदिक दवाई बनाई है और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह डेंगू के इलाज की अपनी तरह की पहली दवाई है। अगले साल से यह दवाई बाजार में उपलब्ध करा दी जाएगी।

 

20151214170720 660 420 डेंगू के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई दुनिया की पहली दवाई
डेंगू का मच्छर (Google)

 

आयुष मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त इकाई केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद ( सीसीआरएएस ) और कर्नाटक के बेलगांव के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र आईसीएमआर ने पायलट अध्ययन कर लिया है, जिसने इसकी चिकित्सीय सुरक्षा और प्रभाव को साबित किया है।

 

सीसीआरएएस के महानिदेशक प्रोफेसर वैद्य के एस धीमान ने बताया कि यह दवाई सात ऐसी जड़ी-बूट‍ियों बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से होता आ रहा है।

 

उन्होंने बताया कि उष्णकटिबंधीय देशों में डेंगू एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरा है। भयावहता और सीमित रूप में पारंपरिक इलाज होने की वजह से सरकार और सभी स्वास्थ्य एजेंसियों का ध्यान इस रोग ने अपनी तरफ खींचा है।

 

धीमान ने आगे बताया कि इस दवाई के निर्माण की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और इसके शुरुआती अध्ययन मेदांता अस्पताल , गुड़गांव और चिकित्सीय रूप से इसके सुरक्षित होने का अध्ययन बेलगांव और कोलार में किया गया। इस दवाई का निर्माण पिछले साल जून में हो गया था।

Related posts

यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, गृह मंत्री पढ़ रहे कसीदे: कांग्रेस

Aditya Mishra

झारखंड: मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हुए सरयू राय, विकास के आकड़ो को बताया धोखा

Breaking News

B.Ed प्रवेश परीक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, जानिए कब है एक्जाम

Aditya Mishra