Breaking News featured देश बिज़नेस

अब सस्ते में ले सकेंगे एसी कोच के लग्जरी सफ़र का मजा

30fcf948 525d 449d 9940 a4da9ccca0c4 66 अब सस्ते में ले सकेंगे एसी कोच के लग्जरी सफ़र का मजा

इंडियन रेलवे, अब एसी कोच के सफर को और भी सुविधाजनक और किफायती बनाने जा रही है, जिसके लिए यात्रियों को वेटिंग लिस्ट क्लियर होने का लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस नए एसी 3टियर कोच में बर्थ की संख्या 72 से बढ़ाकर 83 कर दी गई है।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी कोच तैयार किया है, जिसे मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में लगाया जाना है। कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी में तैयार इस नए एसी थ्री टियर कोच कई सारे बदलाव किए गए हैं।

नया एसी कोच है अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित

train ac coach अब सस्ते में ले सकेंगे एसी कोच के लग्जरी सफ़र का मजा

नए एसी थ्री टियर कोच में बर्थ के रंग और डिज़ाइन में आवश्यक सुधार के साथ ही मिडिल और ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए आसान सीढ़िया लगाई गई हैं। इसके अलावा हर सीट के लिए एक एसी वेंट दिया गया है, जबकि इससे पहले कोच के सिर्फ टॉप पर एक एसी वेंट होता रहा है। वहीं आपातकालीन स्थिति से बचाव के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी इंतजाम किए गए हैं।

पहले से किफायती होगी इस कोच की यात्रा

Train AC अब सस्ते में ले सकेंगे एसी कोच के लग्जरी सफ़र का मजा

जी हां, नए थ्री टियर इकोनॉमी क्लास में सफ़र करना यात्रियों को महंगा भी नहीं पड़ेगा। दरअसल, इसका किराया थर्ड एसी और नॉन-एसी यानि कि स्लीपर क्लास के बीच रखा जाएगा।गौरतलब है कि इस नए एसी कोच में इसमें बर्थों की संख्या भी 15 फीसदी बढ़ दी गई है, यानि कि अब थर्ड ऐसी में 72 की बजाए 83 सीटे होंगी।

इतना ही नहीं कोच के टॉयलेट डिजाइन में भी आवश्यक बदलाव किया गया है। खासकर दिव्यांग लोगों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए शौचालय के गेट को पहले से अधिक चौड़ा बनाया गया है, ताकि व्हील चेयर आसानी से प्रवेश कर सके। वहीं टॉयलेट में फ्लश के लिए पैर से ऑपरेट होने वाला सिस्टम लगाया गया है।

उम्मीद है कि इस नए एसी कोच के लग जाने के बाद भारतीय रेलवे का सफ़र सहज और आनंददायक हो सकेगा, क्योंकि भारतीय मिडिल क्लास का एक बड़ा वर्ग ट्रेन से यात्रा के दौरान थर्ड एसी को ही प्राथमिकता देता है।

Related posts

एक साल बाद विराट कोहली ने बताई अनुष्का शर्मा से शादी करने की वजह

mahesh yadav

राम रहीम को मिली पैरोल, मां से मिलने पहुंचा गुरुग्राम

pratiyush chaubey

जाने लखीमपुर खिरी की हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ

Rani Naqvi