Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 11 फरवरी तक 10 ट्रेनों को अलग- अलग तारीखों के लिए रद्द किया है। रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, मरम्मत और परिचालन कार्य की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें :-
वहीं,, रेलवे ने आज ठंड और अन्य कारणों की वजह से कुल 334 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है
ये 10 ट्रेनें की गई कैंसिल
- हावड़ा से 03 फरवरी को ट्रेन संख्या 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस।
- 04 फरवरी को नंबर 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस।
- 09 फरवरी को ट्रेन नंबर 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।
- 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस।
- 04 और 09 फरवरी को गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
- 05 एवं 10 फरवरी को गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।
- 08 फरवरी को गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
- 09 फरवरी को गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 09 फरवरी को गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस।
- 11 फरवरी को गाड़ी संख्या 13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता कैण्ट एक्सप्रेस।