featured राजस्थान

Railway: 20 मार्च से चलेगी अजमेर-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी

train Railway: 20 मार्च से चलेगी अजमेर-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी

Railway: होली के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे की लंबी रूट की ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग आधा दर्जन फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। ये सभी ट्रेनें होली शुरू होने से लेकर होली खत्म होने के तीन दिन बाद तक चलेगी। इसके बाद इन ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया जाएगा।

इस ट्रेन को किया गया शुरू
अजमेर-मुंबई रूट पर यात्रियों के रिजर्वेशन के दबाव को देखते हुए NWR ने स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 4.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ये ट्रेन त्यौहार तक दो फेरे करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी ये ट्रेन
अजमेर से मुंबई के बची चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। होली के त्योहार को देखते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल और बड़े रेलवे स्टेशन, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर से लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें:-

Corona Update In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4575 केस दर्ज, 145 लोगों की मौत

Related posts

ज्यादा यात्री देखते हुए 3 ट्रेनों में जोड़े गए थर्ड एसी डिब्बे

kumari ashu

Earthquake In Nepal: नेपाल में कांपी धरती, दाहाकोट में दो बार लगे भूकंप के झटके

Rahul

‘दृश्यम’ फिल्म देखकर BJP नेता ने कांग्रेसी महिला की हत्या की थी, अब खुला राज

mahesh yadav