featured खेल

लार्ड्स टेस्ट मैचःटॉस के पहले ही भारतीय प्लेइंग इलेवन की कॉपी हुई लीक, ऐसा करने वाले पर हो सकती है कार्रवाई

कोहली लार्ड्स टेस्ट मैचःटॉस के पहले ही भारतीय प्लेइंग इलेवन की कॉपी हुई लीक, ऐसा करने वाले पर हो सकती है कार्रवाई

लार्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें दूसरे टैस्ट मैच के प्लेयर्स के नामों की कॉपी लीक कर दी गई है। बता दें कि जिसने इस कॉपी को लिक किया है वह लंदन का एक खिलाड़ी ही है।

 

कोहली लार्ड्स टेस्ट मैचःटॉस के पहले ही भारतीय प्लेइंग इलेवन की कॉपी हुई लीक, ऐसा करने वाले पर हो सकती है कार्रवाई
लार्ड्स टेस्ट मैचःटॉस के पहले ही भारतीय प्लेइंग इलेवन की कॉपी हुई लीक

 

टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार गई थी।जिस पर  विराट कोहली ने कहा था कि बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे हैं। फिलहाल भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में  दोपहर 3:00 बजे खेला जाना था। लेकिन वहां हल्की   होने से  मैच देर से शुरू किया गया। बता दें कि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय प्लेइंग इलेवन (खेलने वाले 11 खिलाड़ियों) के नाम की कॉपी लीक कर दी गई।

कॉपी लीक करने वाले पर कार्रवाई भी हो सकती है

बताते चलें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी शिखर धवन, रिषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह शामिल थे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन टॉस होने से पहले ही खिलाड़ियों के नाम की कॉपी का लीक होना एक बहुत बड़ी बात है। जिसको लेकर कॉपी लीक करने वाले पर कार्रवाई भी हो सकती है।

टॉस होने के बाद ही खिलाड़ियों के नाम का खुलासा होता है कौन-कौन से खिलाड़ी मैच का हिस्सा होंगे

बता दें कि जो कॉपी लीक की गई है उस पर पहले टीम मैनेजर के साइन कराने होते हैं। जिसके बाद लिस्ट को रेफरी के पास साइन करने के लिए भेजा जाता है।और उसके बाद टॉस किया जाता। टॉस होने के बाद ही खिलाड़ियों के नाम का खुलासा होता है कौन-कौन से खिलाड़ी मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन भारत और इंग्लैड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि खिलाड़ियों के नामों की कॉपी को टॉस होने से पहले ही लीक कर दिया गया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

खुद को सीएम का जीजा बताकर पुलिस से की बदसलूकी, शिवराज बोले मेरे करोड़ो जीजा

mahesh yadav

दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार, शादियों में दी छूट ली वापिस

Hemant Jaiman

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब, GRAP-III लागू

Rahul