featured खेल देश

भारतीय तेज गेंदबाज शमी को मिली बड़ी राहत, हसीन के हर्जाने का दावा हुआ खारिज

shami भारतीय तेज गेंदबाज शमी को मिली बड़ी राहत, हसीन के हर्जाने का दावा हुआ खारिज

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 10 लाख का गुजारा भत्ता नहीं देना पड़ेगा। यह फैसला अलीपुर कोर्ट ने सुनाया है। अदालत ने उनकी पत्नी हसीन जहां के उस केस को सिरे से खारिज कर दिया, जिसके आधार पर उन्होंने हर्जाने का दावा किया था।

shami भारतीय तेज गेंदबाज शमी को मिली बड़ी राहत, हसीन के हर्जाने का दावा हुआ खारिज

हसीन ने की थी यह मांग

हसीन जहां ने शमी से गुजारा भत्ता के तौर पर प्रतिमाह 10 लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने शमी की लड़की के लिए हर्जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। शमी से कहा गया है कि उन्हें अपनी लड़की को हर महीने गुजारा भत्ते के तौर पर 80 हजार रुपये देने होंगे, लेकिन हसीन जहां की मांग को सिरे से ठुकरा दिया।

हाईकोर्ट जाएंगी हसीन

शमी के वकील ने बताया कि वह तो शुरू से ही हसीन जहां को मासिक भत्ता देने को तैयार थे। खबरों की माने तो उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी। मगर जैसे ही हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग और एक्टिंग करनी शुरू की, शमी ने उन्हें हर्जाना देने से इनकार कर दिया। हसीन के वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट ने अपना व्यवसाय शुरू करने की कोशिश की है लेकिन अभी शुरुआत नहीं हुई है। हसीन अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहीं हैं। बताते चले कि मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से साथ व्यस्त हैं।

शमी पर लगे थे गंभीर आरोप

शमी पर उनकी पत्नी ने इससे पहले काफी गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, शादी के बाद अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे। हसीन ने यह भी कहा था कि शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं जो उन्हें पैसे देती है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों में BCCI ने शमी को बेगुनाह पाया। बेगुनाही साबित होने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम का नया कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया था।

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह फिट घोषित

जन्मदिन विशेषः क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का दोहरा शतक क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा

by ankit tripathi

Related posts

होली के त्योहार को देखते हुए सक्रिय हुआ दूध-खोए का मिलावटी गैंग!

Shailendra Singh

2019 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार बोले अमित शाह

piyush shukla

20 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul