featured देश

पाकिस्तान की क़ैद में बंद जाधव से मिले भारतीय अधिकारी, किए चौंकाने वाले खुलासे

kulbhushan jadhaw पाकिस्तान की क़ैद में बंद जाधव से मिले भारतीय अधिकारी, किए चौंकाने वाले खुलासे

कुलभूषण जावध से मिलने के लिए पाकिस्तान ने गुरूवार को भारत को काउंसलर एक्सिस दिया। लेकिन जब भारतीय अधिकारी जाधव से मिलने पहुंचे।

इस्लामाबाद। कुलभूषण जावध से मिलने के लिए पाकिस्तान ने गुरूवार को भारत को काउंसलर एक्सिस दिया। लेकिन जब भारतीय अधिकारी जाधव से मिलने पहुंचे तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव और भारतीय अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को विफल करने की कोशिश की। पाक अधिकारियों ने जाधव को भारतीय अधिकारियों से अकेले बात नहीं करने दी। इतना ही नहीं भारतीय अधिकारी और जाधव के बीच जो भी बातचीत हो  रही थी उसे रिकॉर्ड किया जा रहा था।

बता दें कि जाधव को पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने जासूसी का आरोप लगाकर फांसी की सजा दी थी। पाकिस्तान के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर करने के लिए जाधव के पास 20 जुलाई तक का वक्त है। इस पर पाकिस्तान का कहना है कि जाधव ने अपनी फांसी सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने से इंकार कर दिया। इसके जवाब में भारत का कहना है  जाधव को ऐसा करने पर पाकिस्तान ने मजबूर किया है। जिसके बाद भारतीय अधिकारियों की जावध से मुलाकात और भई ज्यादा जरूरी हो गई थी। अधिकारियों ने का कहना है कि जब जाधव से मुलाकात की गई तो वो काफी परेशान लग रहे थे।

https://www.bharatkhabar.com/us-uk-and-canada-accuse-russia-of-staging-corona-vaccine-trial/

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने ऐसा करके साफ तौर पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के फैसले का उलंघन किया है। ऐसे में भारत दौबारा CJI के समक्ष जाएगा और अपनी बात रखेगा। क्योंकि पाकिस्तान ने CJI का तो उलंघन किया ही है साथ ही अपने मई 20 ऑर्डिनेंस का भी पालन नहीं किया है। जिसमें फिर से जाधव की सजा को लेकर बात हुई थी। पिछले 1 साल से भारत पाकिस्तान से 12 बार काउंसलर एक्सिसकी बात कर चुका है। अब जाधव को मिली सजा के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर करने के लिए जाधव के पास सिर्फ 20 जुलाई तक का वक्त है।

कुलभूषण से मुलाकात के लिए गुरुवार को जब भारत के दो अधिकारी पहुंचे तो इस मुलाकात में पाकिस्तानी अधिकारी भी शामिल रहे। साथ ही वहां बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा भी लगाया गया था। इस दौरान कुलभूषण काफी परेशान लग रहे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय हाई कमीशन के जो दो अधिकारी कुलभूषण से मिलने गए थे उन्होंने इसका विरोध किया और मीटिंग से वापस चले आए। अधिकारियों ने पाक अधिकारियों के इस बातचीत में शामिल होने का विरोध भी किया लेकिन वे वहां से नहीं हटे।

Related posts

लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में कोरोना का सातवां मामला आया सामने, सूबेदार में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि 

Shubham Gupta

अमिताभ बच्चन ने शेयर की परिवार की तीन पीढ़ियों की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल!

Shagun Kochhar

ऋषिकेश एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर सहित चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Rani Naqvi