देश

खुशखबरी: समुद्र में जल्द तैनात करने के लिए भारत को मिली पहली स्कार्पीन सबमरीन

Scorpene submarine

गोवा। लंबे समय के बाद भारतीय नौसेना को उसकी पहली स्कार्पीन क्लास की सबमरीन कलवरी मिली है। बीते गुरुवार को मझगांव डॉक शिपब्युल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने नौसेना को सबमरीन हैंडओवर कर दिया है। इस सबमरीन का निर्माण मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हुआ है और बहुत जल्द ही सबमरीन को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। सबमरीन ऑपरेशन के पाचासवें साल को गोल्डन जुबली के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके लिए फ्रांस की डीसीएनएस और एमडीएल के बीच अक्टूबर 2005 में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए समझौता हुआ था।

Scorpene submarine
Scorpene submarine indian navy

बता दें कि कलवरी का नाम हिंद महासागर में पाई जाने वाली खतरनाक टाइगर शार्क के नाम पर रखा गया है। नौसेना की परंपरा के मुताबिक शिप और सबमरीन के सेवामुक्त होने पर उन्हें दोबारा अवतरित किया जाता है। वैसा ही कलवरी के साथ भी हुआ। पहली कलवरी 8 दिसंबर 1967 में भारतीय नौसेना में शामिल हुई थी और यह भारत की पहली सबमरीन भी थी। इसे 31 मार्च 1996 को 30 साल की राष्ट्रसेवा के बाद भारतीय नौसेना से रिटायर किया गया। एक सच्ची नॉटिकल परंपरा के मुताबिक कलवरी का फिर से अवतरण होगा। स्कार्पीन सबमरीन एक बार फिर से समुद्र की गहराई में राष्ट्र के नौसैनिक हितों की रक्षा के लिए कुलांचे भरेगी।

कितनी ताकतवर है स्कार्पीन सबमरीन कलवरी

वहीं सबमरीन कलवरी में स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। कलवरी एडवांस्ड साइलेंसिग टेक्निक से लैस है। शोर और ध्वनि को कम रखने के लिए सबमरीन में रेडिएटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। कलवरी को हाइड्रो-डॉयनामिकली ऑप्टिमाइज्ड शेप दिया गया है। ये सबमरीन दुश्मनों पर अपने घातक हथियारों से हमला करने में सक्षम है। कलवरी टारपीडो और ट्यूब तरीके से एंटी-शिप मिसाइल का इस्तेमाल कर सकती है।

Related posts

रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को होगा सजा का एलान

Saurabh

रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है ‘सेव डीयू’ प्रोटेस्ट

shipra saxena

Mumbai Building Fire: मुंबई में गोमती भवन इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 3 को किया रेस्क्यू

Rahul