देश featured

बिना इंजन दौड़ती रही यात्रियों से भरी ट्रेन हुआ फिर यें…

8 2 बिना इंजन दौड़ती रही यात्रियों से भरी ट्रेन हुआ फिर यें...

नई दिल्ली। ट्रेन में अक्सर ही दिल दहला देने वाले मामलें सामने आते रहते हैं कई बार यात्रियों की जिंदगी से रेल प्रशासन खिलवाड़ करता दिखता हैं एक बार फिर कुछ इस तरह का ही हादसा ओडिशा के टीटलागढ़ स्टेशन पर देखने को मिला जहां शनिवार रात यात्रियों से भरी ट्रेन बिना इंजन के दौड़ती रही हैं जिसे देख लोग हक्कें भक्के रह गए। बता दे कि लोगों ने ट्रेन को जैसे तैसे रोका।

8 2 बिना इंजन दौड़ती रही यात्रियों से भरी ट्रेन हुआ फिर यें...

क्यो हुई यें लापरवाही

ओडिशा के टीटलागढ़ स्टेशन पर यात्रियों से भरी एक ट्रेन शनिवार रात करीब 10 किलोमीटर तक बिना इंजन के दौडती रही बता दे कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने कोच के पहियों पर स्किड ब्रेक नहीं लगाए थे। हालांकि, बाद में ट्रेन को काबू करने के लिए ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रखे गए और कर्मचारियों ने इसे रोक लिया। ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ढलान की वजह से दौड़ी ट्रेन

बता दे कि अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस शनिवार रात 10 बजे टीटलागढ़ स्टेशन पर पहुंची थी। यहां इंजन को ट्रेन से अलग कर दूसरी ओर जोड़ा जा रहा था। इसी दौरान कई कोच केसिंगा की ओर जाने वाले ट्रैक पर दौड़ने लगे। यहां ट्रैक पर थोड़ी ढलान है। इसके बाद कर्मचारियों ने किसी तरह ट्रेन को रोका और इंजन को मौके पर रवाना किया। फिर ट्रेन इंजन के साथ आगे रवाना की गई।

लापरवाही के चलते हुए सस्पेंड

डिवीजन के मैनेजर (संभलपुर) जयदीप गुप्ता ने बताया कि शंटिंग प्रॉसेस (इंजन को कोच से जोड़ना) के लिए जिम्मेदार दो अफसरों को शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड कर दिया है। घटना की जांच के लिए सीनियरों अफसरों के कमेटी बनाई गई है, जो रेलवे को रिपोर्ट सौंपेगी।

बिना इंजन की ट्रेन ने किया लोगों को हैरान
जब ट्रेन इंजन के बगैर कसिंगा स्टेशन से गुजरी तो वहां इसका इंतजार कर रहे लोग हैरान रह गए। खतरे की आशंका के चलते लोगों ने चिल्लाकर चेन पुलिंग के लिए भी कहा। साथ की कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया।

बात दे कि इस तरह की घटना यें पहली नहीं हैं इससे पहले भी कई ऐसे हादसें होते रहे हैं जिसमें लोगों की जान से खिलवाड़ होती दिखती हैं बता दे कि कुछ समय पहले भी ट्रेन का भयानक हादसा हुआ था जिसमें कई सारें लोग ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गए थे। पर प्रशासन हैं कि सुधरने को तैयार नहीं हैं। बता दे कि जब इस तरह की घटना सामनें आती हैं तो सवाल उठता है कि जिस देश में भारतीय रेल ही सुरक्षित नहीं हैं वहां बुलैट ट्रेन कैसे कामयाब हो पाएगी। प्रशासन को चाहिए कि वो इस मामलें में कोई ठोस कदम उठाए।

Related posts

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकता है ललाटेंदु का परिवार

Rani Naqvi

‘मन की बात’ पीएम मोदी ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास व संकल्प ने नई मिसाल कायम की

Neetu Rajbhar

CCTV VIDEO: देखिए, मेरठ में तूफान का खौफनाक वीडियो

Saurabh