खेल

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया

indian honky team

नई दिल्ली। चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने शनिवार को मेजबान न्यूजीलैंड को 3-1 से शिकस्त दी। भारतीय टीम को पिछले मैच में बेल्जियम के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने 1-1 गोल किया। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन रसेल ने एकमात्र गोल किया।

indian honky team
indian honky team

बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की। मैच के दूसरे मिनट में ही भारत को पेनल्टीकार्नर मिला और इसे गोल में बदलकर हरमनप्रीत ने भारत को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 21वें मिनट में दिलप्रीत ने शानदार मैदानी गोल कर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। हॉफ टाइम की समाप्ति पर भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।

वही दूसरे हॉफ के 12वें और मैच के 42वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टीकार्नर मिला,जिसे गोल में बदलकर केन रसेल ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई औऱ स्कोर 2-1 हो गया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 47वें मिनट में मनदीप ने मैदानी गोल कर भारत को 3-1 से जीत दिला दी। भारतीय टीम रविवार को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी।

Related posts

IND vs BAN: भारत ने 227 रन से जीता तीसरा वनडे, 182 पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश की टीम

Rahul

बृहस्पतिवार को भिडेंगे भारत और बांग्लादेश

Arun Prakash

पाकिस्तान को कम आंकना सही नहीं- कोहली

Pradeep sharma