featured दुनिया

खबरदार अगर इस बड़े मुस्लिम देश में भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ चूं भी किया तो खैर नहीं.. जानिए ऐसे लोगों को कैसे दी जा रही सजा..

uae 1 खबरदार अगर इस बड़े मुस्लिम देश में भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ चूं भी किया तो खैर नहीं.. जानिए ऐसे लोगों को कैसे दी जा रही सजा..

दनिया में 50 से भी ज्यादा मुस्लिम देश हैं । लेकिन इन देशों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में गल्फ कंट्रियां रहती है। फिर चाहे वो अपने तेल के व्यापार की वजह से हों या फिर अपने कड़े नियम कानूनों की वजह से।

uae 3 खबरदार अगर इस बड़े मुस्लिम देश में भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ चूं भी किया तो खैर नहीं.. जानिए ऐसे लोगों को कैसे दी जा रही सजा..

ऐसा ही बड़ा मुस्लिम देश है संयुक्त राज्य अमीरात जिसे यूएई के नाम से भी जाना जाता है। काफी दिनों से ये देश सिर्फ इसलिए खबरों में छाया हुआ है क्योंकि यहां पर कुछ लोगों ने भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ कुछ गलत टिप्पणी कर दी। जिसकी उन्हें भारी किमत चुकानी पड़ी।

जी हां ये बात सुनने में आपको कुछ अजीब लग सकती है लेकिन ये सच हैं।आपको बता दें, यूएई की एक खनन कंपनी में काम करने वाले भारतीय कर्मी ब्रजकिशोर गुप्ता को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ा गया है।

एक खास धर्म के लोगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गुप्ता को नौकरी से निकाल दिया गया।

यह निर्णय यूएई सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार लिया गया। यूएई में इस महीने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट डालने वाले तीन अन्य भारतीय कर्मियों को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

ऐसा ही कुछ दिनों पहले दुबई में एक भारतीय ने तब्‍लीगी जमात से जुड़े मामले का संदर्भ लेते हुए मुसलमानों के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया, जिस पर यूएई की राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने कड़ी आपत्ति जताई और उन्होंने कहा था कि हमारा देश इस तरह के व्‍यवहार को सहन नहीं करेगा और ऐसे लोगों को देश छोड़ने को कहा जा सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
यूएई में लगातार घटित होती इन घटनाओं की वजह से ये मुस्लिम देश सुर्खियों में आ गया है।
जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

Related posts

रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

Rani Naqvi

सेना बहाली के लिए परीक्षा देते हुए फरजीवाड़े में पकड़े गए 12 परीक्षार्थी

Rani Naqvi

राजस्थान : पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण के मकान पर चला बुलडोजर, चार शिक्षक बर्खास्त

Rahul