featured देश

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

tiktok banned india भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीमा पर मामले को बातचीत करके निबटाने की बात हो रही है। लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती दिख रही है। जिसको देखते हुए भारत ने भी कमर सक ली है। और चीन पर लगाम लगाने के लिए काम भी शुरू कर दिये हैं। इसी के मद्देनजर टिक टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिये हैं।

india vs chaina भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

रकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउजर, हैलो, लाइकी, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज, वीबो, जेंडर मुख्य रूप से शामिल है।

https://www.bharatkhabar.com/6-rafale-aircraft-to-reach-ambala-from-france/
खबर के फैलते ही टिक टॉक प्रेमियों को झटका लगा है तो वहीं देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या सरकार के इस कदम के साथ खड़ी है।

Related posts

काच्चि इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर बारिश का कब्जा, उड़ानें रद्द

bharatkhabar

सीएम केजरीवाल और एलजी क्वारन्टीन नीति को लेकर आए आमने-सामने, केदरीवाल ने किया एलजी के आदेश का विरोध

Rani Naqvi

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने की कॉन्फ्रेंस, कहा पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत तक आया

pratiyush chaubey