featured देश

नार्वे में फंसे भारतीय की मदद को सामने आईं विदेश मंत्री

Sushma Swaraj नार्वे में फंसे भारतीय की मदद को सामने आईं विदेश मंत्री

नई दिल्ली। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेशो में फंसे और जरुरतमंद भारतीयों की मदद के लिए आगे आती रही हैं, एकबार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जहां पर उन्होंने ऐ भारतीय मूल के नार्वे निवासी जोड़े की मदद की है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सुषमा स्वराज ने नार्वे में उस भारतीय व्यक्ति की मदद की है जिसने कहा था कि नार्वे प्रशासन ने उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर उनसे उनके 5 साल के बेटे को सुरक्षा में ले लिया है।

sushma-swaraj

खबरों के मुताबिक विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर नार्वे में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है। ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा है कि पीड़ित व्यक्ति की हर संभव सहायता की जाएगी, मैंने नार्वे में भारतीय दूतावास को इसके लिए सूचित कर दिया है, और इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है। इस बारे में बताते हुए विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि दूतावास के अधिकारियों ने ओस्ला में बच्चे के पिता अनिल शर्मा से बातचीत की है और स्थिति का जायजा लिया है।

अधिकारियों ने बताया है कि बच्चे के पिता ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए वकील के नियुक्ति की भी बात कही है, इस बारे में बताते हुए नार्वे स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने बताया है कि इस मामले में सख्ती से काम किया जा रहा है, संबंधित प्रशासन से इसके बारे में सूचना मांगी गई है।

Related posts

10 मार्च 2022 का पंचांग: गुरुवार, जानें आज का शुभमुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

शिमला में बर्फबारी ने 26 साल का तोड़ा रिकार्ड, कई सैलानी फंसे कई रुट बंद

shipra saxena

Aaj Ka Rashifal: 23 अगस्त को इन राशियों पर होगी हनुमान जी की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul